विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा २०२५
गणतन्त्रता दिवस के उपलक्षमें 'विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा २०२५' के वन्तर्गत आन्तर्विद्यालय समूह वक्तृता स्पर्धा समेत विभिन्न स्पर्धाओंका आयोजन ।।
आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि महर्षि वेदव्यास गुरुकुलके द्वारा समाज-कल्याणके निमित्त एवं विद्यार्थियोंमें सुसंस्कार निर्माण, शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास, एकाग्रता वृद्धि एवं स्मृतिशक्ति विकास हेतु निरन्तर प्रयास जारी है । इस प्रयासके अन्तर्गत गणतंत्रता दिवसके उपलक्षमें प्रति वर्षकी तरह इस वर्ष भी 'विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा-२०२५' के अन्तर्गत निम्न सूचित स्पर्धाओंका आयोजन
अत : आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त स्पर्धाओंमें भाग लेने के लिये अपने विद्यार्थियोंको प्रोत्साहित करें एवं दि. १८ जनवरी, २०२५ या उससे पहले प्रतियोगियोंकी सूची संलग्न किये हुए प्रारूपमें भेजने तथा प्रतियोगिताके दिन प्रतियोगियोंको एक शिक्षकके साथ महर्षि वेदव्यास गुरुकुलमें भेजने की कृपा करें।
आपकी सहायता एवं सुहृदयता से यह शुभकार्य हो, यह हमारी आशा है।
।। धन्यवाद ।।